अखंड ज्योति यात्रा 15 मई को प्रात: 7 बजे अपने श्रीगंगानगर पहुंचेगी

महेन्द्रगढ़ : 14 मई

जिला महेन्द्रगढ़ के गांव बाघोत स्थित बाघेश्वरधाम से अखंड ज्योति यात्रा श्रीगंगानगर के लिए हुई रवाना ।

श्रीबाघेश्वरधाम बाघोत के प्रधान व प्रमुख श्रीमहन्त रोशनपुरी महाराज ने बताया कि मंगलवार को रुद्राभिषेक व पूजा के उपरान्त प्रात: 11.30 बजे अभिजीत मुहूर्त में "अखंड ज्योति" श्रीबाघेश्वरधाम बाघोत से श्रीगंगानगर के लिए रवाना की गई ।

उन्होंने बताया कि यह अखंड ज्योति यात्रा 15 मई को प्रात: 7 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी । इस अखंड ज्योति को श्रीगंगानगर स्थित ततारसर प्रमुख डेरे में राजनाथ नेपाली बाबा द्वारा स्थापित किया जाएगा ।

श्रीमहन्त ने बताया कि श्रीगंगानगर से जसवन्त शास्त्री, मुकेश शर्मा, राजनाथ नेपाली अखंड ज्योति लेने श्रीबाघेश्वरधाम पहुंचे ।


Post a Comment

0 Comments