धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी द्वारा
रेवाडी, भिवानी, चरखी दादरी तथा महेन्द्रगढ जिलों के उम्मीदवारों के लिए
सैनिक जनरल डयूटी तथा सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर के श्रेणियों के लिए राव
तुलाराम स्टेडियम, रेवाडी में 20 से 30 जुलाई 2019 तक खुली भर्ती का
आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त अशोक शर्मा ने मंगलवार को सचिवलय सभागार में
अधिकारियों की एक बैठक में इस संबंध में जरूरी व्यवस्थाएं कर लेने के
निर्देश दिए। उन्होंने इस क्षेत्र को सैनिक बाहुल्य बताते हुए युवाओं से
इस मौके पर लाभ उठाने की अपील की। डीसी शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को
इस सैनिक भर्ती के दौरान बिजली, पानी, परिवहन, मोबाईल टॉयलेट जैसी मूलभूत
व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उधर रेलवे और परिवहन विभाग के
अधिकारी यातायात व्यवस्था संभालेंगे। भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं को ऑन
लाईन रजिस्ट्रेशन में अपने आधार नंबर दर्ज करना जरूरी है अन्यथा
रेवाडी, भिवानी, चरखी दादरी तथा महेन्द्रगढ जिलों के उम्मीदवारों के लिए
सैनिक जनरल डयूटी तथा सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर के श्रेणियों के लिए राव
तुलाराम स्टेडियम, रेवाडी में 20 से 30 जुलाई 2019 तक खुली भर्ती का
आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त अशोक शर्मा ने मंगलवार को सचिवलय सभागार में
अधिकारियों की एक बैठक में इस संबंध में जरूरी व्यवस्थाएं कर लेने के
निर्देश दिए। उन्होंने इस क्षेत्र को सैनिक बाहुल्य बताते हुए युवाओं से
इस मौके पर लाभ उठाने की अपील की। डीसी शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को
इस सैनिक भर्ती के दौरान बिजली, पानी, परिवहन, मोबाईल टॉयलेट जैसी मूलभूत
व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उधर रेलवे और परिवहन विभाग के
अधिकारी यातायात व्यवस्था संभालेंगे। भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं को ऑन
लाईन रजिस्ट्रेशन में अपने आधार नंबर दर्ज करना जरूरी है अन्यथा
उम्मीदवार का फार्म रद्द कर दिया जाएगा। उम्मीदवार 5 जुलाई से अपने एडमिट
कार्ड डाउनलोड कर सकते है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को यह भी हिदायत दी
जाती है कि जिस किसी भी उम्मीदवार ने अपना ऑनलाईन पंजीकरण दो बार कर दिया
है वह अपना एक पंजीकरण रदद करवा लें अन्यथा आपको रैली के लिए जरूरी
प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। भर्ती में सैनिक जनरल डयूटी के लिए
मैट्रिक में कम से कम 45 प्रतिशत अंक तथा प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत
अंक होना जरूरी है, जो उम्मीदवार 10 वीं में गे्रड प्रणाली के अनुसार पास
हुआ है उसे सभी विषयों में डी-ग्रेड 33-40 प्रतिशत तथा कुल सी-2 ग्रेड
होना अनिवार्य है। सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी के लिए 12वीं कक्षा
में प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत और कुल 60 प्रतिशत होना अनिवार्य है
तथा 12वीं कक्षा में अग्रेजी, गणित, अकाउंट, बुक किपींग विषय होना चाहिए
व इन विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। बैठक में कर्नल
साजू सी.बी ने भर्ती के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा प्रोजैक्ट के
माध्यम से भर्ती की रूपरेखा के बारे में बताया गया। इस मौके पर एसडीएम
रेवाडी अल्का चैधरी, सीटीएम रविन्द्र यादव, डीएसपी हंसराज, सचिव सैनिक
बोर्ड सरिता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार फलसवाल, जिला खेल
अधिकारी परसराम, महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाडी राजीव नागपाल व
रेल अधिकारी भी मौजूद रहे।
व इन विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। बैठक में कर्नल
साजू सी.बी ने भर्ती के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा प्रोजैक्ट के
माध्यम से भर्ती की रूपरेखा के बारे में बताया गया। इस मौके पर एसडीएम
रेवाडी अल्का चैधरी, सीटीएम रविन्द्र यादव, डीएसपी हंसराज, सचिव सैनिक
बोर्ड सरिता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार फलसवाल, जिला खेल
अधिकारी परसराम, महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाडी राजीव नागपाल व
रेल अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 Comments