इनसे सीखे : साईं सेवा फाउंडेशन के द्वारा प्रथम 200 लीटर वाटर कूलर लगाया गया


नई दिल्ली : रेखा वैष्णव : करोल बाग में मजदूरी करने वाले , रिक्शे चलने वाले ,रेहड़ी चलाने वाले और बाहर से आने वाले लोगों के लिए इतनी भीषण गर्मी में शुद्ध और ठंडे जल की कोई व्यवस्था नहीं थी इस परेशानी को देखते हुए साईं सेवा फाउंडेशन संस्था अपने सहयोग सेप्रथम 200 लीटर का वाटर कूलर की मशीन वाटर प्यूरीफायर के साथ करोल बाघ मार्केट में लगवाई जिसका उद्घाटन प्रधान और संस्था के संरक्षक धर्मपाल अरोड़ा जी ने किया और इस नेक कार्य में के लिए उल्हास अग्रवाल ,रवि अग्रवाल ,अमन नैयर ,वीरभान गुप्ता ,सुरेश बंसल ,अंकित अरोड़ा,राहुल चोपड़ा,शिवा धमीजा,ध्रुव धमीजा ,पल्लवी चोपड़ा ,दीपक जैन ,पंकज सहगल,खन्ना जी,जितेंद्र राठौर,गौरव ,हनी छाबड़ा,दिनेश मोदी जी,राजेंद्र कुमार ,शिवकुमार शर्मा  और रवि बंसल का सहयोग रहा सराहनीय रहा ,

रवि बंसल ने बताया की यहाँ वाटर कूलर लगाने का विचार संस्था को तब आया जब एक एक रिक्शा चलाने वाला व्यक्ति भीषण गर्मी में पूरी तरह पसीने से भीगा हुआ खाली पानी की बोतल लेकर दुकानदारों से पानी भरने की गुजारिश कर रहा था हमने तुरंत उसे पानी पिलायाऔर तभी यह निर्णय लिया गया कि हम यहां जल्दी ही पानी की व्यवस्था करेंगे जो की आज सभी के सहयोग से ये सपना हकीकत में बदल गया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र है


Post a Comment

0 Comments