गणना एजेंटों के लिए अलग से लगेंगी मेज-कुर्सियां
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 17 वीं लोकसभा के लिए गत 12 मई को डाले गए मतों
की गणना के लिए जिला प्रशासन ने भारतीय निर्वाचन आयोग के आदेश पर जरूरी
प्रबंध पूर्ण कर लिए हैं। मतगणना के दौरान सभी उम्मीदवारों के गणना
एजेंटों को बिठाने के लिए कुर्सी-मेज की व्यवस्था भी कराई गई है। जिला
निर्वाचन अधिकारी अशोक शर्मा ने वीरवार को यहां बताया कि इस चुनावी कार्य
के लिए जिला प्रशासन ने शहर के राजकीय महिला महाविद्यालय में बावल और
रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के मतों की जबकि जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
में कोसली विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए अलग-अलग 3 सभागार
बनाए गए हैं। मतदान के बाद सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को त्रि-स्तरीय
सुरक्षा घेरे में रखा गया है। वीरवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक
शर्मा और एसपी राहुल शर्मा ने इस सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के
बाद सुरक्षा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बता दें कि मतदान के बाद
सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सीलबंद स्ट्राॅन्ग रूम में सुरक्षित
रखवाया गया है। इनके बाहर 3 सुरक्षा घेरे हैं, जिनमें पहला बीएसएफ का,
दूसरा आम्र्ड पुलिस फोर्स का जबकि तीसरा घेरा जिला पुलिस का है। मतगणना
के दौर प्रत्येक गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने के साथ ही
वीडियोग्राफी भी होगी। जिलाधीश ने कहा कि मतगणना प्रबंधों के तहत
उम्मीदवारों को अपना एक-एक गणना एजेंट मतगणना सभागार में बिठाने की
अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए इन सभी से फाॅर्म-18 में संबंधित व्यक्ति का
विवरण मांगा गया है।
0 Comments