विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई स्वयंसेवकों की भागीदारी हेतु जिला उपायुक्त कार्यालय ने स्वयंसेवकों को बधाई दी

महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल 

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना व यूथ रेडक्रास ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त
डा. गरिमा मित्तल के आह्वान पर महेंद्रगढ़ जिले के विभिन्न पोलिंग बूथ पर दिव्यांग, वृद्ध व बीमार वोटरों की मतदान केंद्र
तक पहुंचने में सहायता की । विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने जांट, पाली, धोली, भुरजट, मालड़ा, आकोदा, बसई और
बवाना गांवों में अपनी सेवाएं दी ।

दिव्यांग मतदाताओं की सूची रेडक्रास सचिव मनोरंजन शर्मा द्वारा उपलब्ध कराने के बाद स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर
दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाकर लोकतंत्र के इस महान पर्व में दिव्यांगजनों व वृद्धों की भागीदारी
सुनिश्चित की । मतदान केंद्रों पर मौजूद ग्रामीणों व ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों ने भी स्वयंसेवकों के इस कार्य की
सराहना की ।



















विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आरसी कुहाड़ का कहना है कि मतदान करना सभी मतदाताओं को अधिकार भी है
और कर्त्तव्य भी।कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे इस दिशा में विश्वविद्यालय की ओर से प्रयास किया
गया। लोकतंत्र के इस महापर्व में दिव्यांगजनों, वृद्धों एवं बीमारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई एवं यूथ रेडक्रास द्वारा ऐसे लोगों की मतदान में सहायता करना मजबूत लोकतंत्र
की ओर एक कदम भी है और एक स्वस्थ परंपरा की शुरूआत भी ।

विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के संयोजक डा. दिनेश चहल ने बताया कि इस पुनीत पर्व में स्वयंसेवकों की भागीदारी हेतु
जिला उपायुक्त कार्यालय ने स्वयंसेवकों को बधाई दी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय का सहयोग
इसी प्रकार मिलता रहेगा ।डा. चहल ने कहा कि इस कार्य में कुणाल, ओमप्रकाश, नवीन, राजन, सोनल, अंकिता, काजल,
अनुराग,अक्षय, रेखा, पूजा, मयंक, आलोक, रंजीत व कर्ण सहित अन्य स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया ।
Attachments area

Post a Comment

0 Comments