बड़ी नहर के पास मिला निवर्तमान पार्षद का शव


हत्या या आत्महत्या की पहेली को सुलझाएगी रेवाड़ी पुलिस
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। लोकसभा आम चुनाव की मतगणना के बीच गांव
लालपुर-डवाना के समीप बड़ी नहर में शहर के वार्ड 23 से निवर्तमान पार्षद
रवि यादव का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने
कब्जे में लिया और देर शाम इसकी पंचनामा कार्यवाही सामान्य अस्पताल में
मृतक के परिजनों की मौजूदगी में हुई। इस वारदात को लेकर अभी यह पता नहीं
चला कि निवर्तमान पार्षद रवि यादव ने आत्महत्या की या फिर किसी ने उसकी
हत्या की। इस मामले में परिजन अभी मुंह नहीं खोल रहे। फिलहाल रेवाड़ी
पुलिस इस वारदात का सच सबके सामने लाने के लिए जांच में जुट गई है।



Post a Comment

0 Comments