ये वृक्ष मनुष्य के मित्र तो हैं ही पक्षियों के भी आश्रय स्थल होते हैं:गौसेवक प्रमोद बेवल



महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल

गौवंश की सेवा ग्रुप और हर्षिता फाउंडेशन महेंद्रगढ़ के संचालक गौसेवक प्रमोद बेवल ने अपने 36 वें जन्मदिन व अपनी दादी स्व. श्रीमती नारायणी देवी पत्नी स्व. श्री धनपतरम यादव की पावन स्मृति में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेवल के परिसर में बरगद का पेड़ लगाया ।



गौसेवक ने कहा कि पीपल व बरगद के छायादार वृक्ष लम्बे समय तक धरा पर विद्यमान रहते हैं । ये वृक्ष मनुष्य के मित्र तो हैं ही पक्षियों के भी आश्रय स्थल होते हैं । उन्होंने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों को नहीं भुलाना चाहिए । उनकी स्मृति में अवश्य ही वृक्षारोपण का पुनीत कार्य करना चाहिए । छायादार वृक्ष धरा व इस पर पल रहे जीवन के रक्षक होने के साथ-साथ प्रकृति के सौन्दर्य को चार चांद लगाते हैं ।

इस अवसर पर प्रवक्ता अशोक कुमार, पवन कुमार, मुकेश कुमार, प्राची यादव, हर्षिता यादव, हेमन्त, मोहित, आशा, मंजीत, हेमंत आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments