धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
हमारा परिवार ने रविवार को वृंदा रेजीडेंसी में ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें समाजसेवी एमपी गोयल, महिला चिकित्सक तारा सक्सेना, समाजसेवी चंदन छाबड़ी, कृष्णलाल मेहता, प्रो. अनिरूद्ध यादव, विजय चुघ और श्योकरण मेहरा ने अलग-अलग तौर कहा कि मानव परमपिता की सर्वश्रेष्ठ कृति है। हमें समाज में खुशियां बांटने चाहिए जोकि वापस लौटकर कई गुना होकर लौटती हैं। कार्यक्रम में दिनेश कपूर, विनोद शर्मा, दीपा भारद्वाज, शशी जुनेजा, कमल मखीजा, शिक्षाविद आशु आहुजा ने भी अपनी बात रखी। न्यायिक सेवाओं में चयन होने पर दिव्या अरोड़ा को उक्त संस्था ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। छात्रा दिव्या राजपाल ने सबको तुलसी के पौधे भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में किशोरी लाल नंदवानी, सरदार हरदीप सिंह, सोनिया कपूर, चंदर अरोड़ा, सुनीता नंदवानी, रामजीलाल सैनी, सरदार हरदीप सिंह, सोनिया कपूर, अशोक जुनेजा, जसवंत सिंह, रमेश सचदेवा, कमल दुआ, आरपी गुप्ता, महावीर सिंह, ओमप्रकाश कालड़ा, आईडी शर्मा, कैलाश शर्मा, नरेंद्र मेंहदीरत्ता, इंदरा, पुरूषोत्तम नंदवानी, पूनम नंदवानी, उमारानी, कमला देवी, मनोज आहुजा, जाह्नवी, रितु, रामनारायण, पूर्णचंद पुन्हानी, अशोक डाटा, कृष्णा मनचंदा, आशा, रितु सैनी, अशोक गुप्ता, हरिओम गुप्ता, ओमप्रकाश, सुदेश चुघ, टेमचंद, कौशल्या, शकुंतला वीना रानी, देवेश जोशी, श्योकरण मेहरा ने अपना सहयोग दिया।
हमारा परिवार ने रविवार को वृंदा रेजीडेंसी में ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें समाजसेवी एमपी गोयल, महिला चिकित्सक तारा सक्सेना, समाजसेवी चंदन छाबड़ी, कृष्णलाल मेहता, प्रो. अनिरूद्ध यादव, विजय चुघ और श्योकरण मेहरा ने अलग-अलग तौर कहा कि मानव परमपिता की सर्वश्रेष्ठ कृति है। हमें समाज में खुशियां बांटने चाहिए जोकि वापस लौटकर कई गुना होकर लौटती हैं। कार्यक्रम में दिनेश कपूर, विनोद शर्मा, दीपा भारद्वाज, शशी जुनेजा, कमल मखीजा, शिक्षाविद आशु आहुजा ने भी अपनी बात रखी। न्यायिक सेवाओं में चयन होने पर दिव्या अरोड़ा को उक्त संस्था ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। छात्रा दिव्या राजपाल ने सबको तुलसी के पौधे भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में किशोरी लाल नंदवानी, सरदार हरदीप सिंह, सोनिया कपूर, चंदर अरोड़ा, सुनीता नंदवानी, रामजीलाल सैनी, सरदार हरदीप सिंह, सोनिया कपूर, अशोक जुनेजा, जसवंत सिंह, रमेश सचदेवा, कमल दुआ, आरपी गुप्ता, महावीर सिंह, ओमप्रकाश कालड़ा, आईडी शर्मा, कैलाश शर्मा, नरेंद्र मेंहदीरत्ता, इंदरा, पुरूषोत्तम नंदवानी, पूनम नंदवानी, उमारानी, कमला देवी, मनोज आहुजा, जाह्नवी, रितु, रामनारायण, पूर्णचंद पुन्हानी, अशोक डाटा, कृष्णा मनचंदा, आशा, रितु सैनी, अशोक गुप्ता, हरिओम गुप्ता, ओमप्रकाश, सुदेश चुघ, टेमचंद, कौशल्या, शकुंतला वीना रानी, देवेश जोशी, श्योकरण मेहरा ने अपना सहयोग दिया।
0 Comments