बरसात की वजह से गिली थी सड़क, फिसलन की वजह से हुआ हादसा
हादसे के वक्त बस में भी 50 से अधिक सवारियां
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
देर शाम बरसात आने के बाद रेवाड़ी-नारनौल रोड पर गांव गोविंदपुरी के बस
अडडे के सपास एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें हरियाणा रोडवेज के रेवाड़ी डिपो की
एक बस पलट गई। इस बस में हादसे के वक्त 50 से अधिक सवारियां बैठी थी।
गनीमत यह रही कि किसी सवारी अथवा चालक की जान नहीं गई। चालक ने अपनी
समझदारी से सभी सवारियों की जान बचा ली। हादसे की वजह बरसात के बाद सड़क
पर फिसलन होना बताई जा रही है।
इस स्थिति में भारी वाहनों के ब्रैक कम काम करते हैं और इस विकट स्थिति को भांपते
हुए बस चालक सुरेंद्र ने अपने वाहन को नियंत्रण करने की कोशिश की मगर बस
पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस चालक सुरेंद्र के पैर में भी गहरी चोट आई,
जिसको शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद भिजवाया गया है। हादसे के
बाद बाद में ग्रामीणों ने जल्द डिपो में इस हादसे की जानकारी दी। मौके पर
रोडवेज अधिकारियों ने बस चालक और परिचालक से सारी घटना की जानकारी लेने
के साथ ही सभी सवारियों को दूसरी बस में जिला मुख्यालय रेवाड़ी भिजवाया।
गनीमत यह रही किसी भी सवारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। इस तरह बस चालक
सुरेंद्र की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। इस संबंध में रोडवेज के
डीआई कृष्ण कुमार ने यह हादसा होने की पुष्टि करने के बाद किसी भी सवारी
और चालक- परिचालक सुरक्षित होने की बात कही। उन्होंने कहा कि बरसात की
वजह से सड़क पर फिसलन थी और इस वजह से यह हादसा हुआ।
Demo PIC
हादसे के वक्त बस में भी 50 से अधिक सवारियां
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
देर शाम बरसात आने के बाद रेवाड़ी-नारनौल रोड पर गांव गोविंदपुरी के बस
अडडे के सपास एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें हरियाणा रोडवेज के रेवाड़ी डिपो की
एक बस पलट गई। इस बस में हादसे के वक्त 50 से अधिक सवारियां बैठी थी।
गनीमत यह रही कि किसी सवारी अथवा चालक की जान नहीं गई। चालक ने अपनी
समझदारी से सभी सवारियों की जान बचा ली। हादसे की वजह बरसात के बाद सड़क
पर फिसलन होना बताई जा रही है।
इस स्थिति में भारी वाहनों के ब्रैक कम काम करते हैं और इस विकट स्थिति को भांपते
हुए बस चालक सुरेंद्र ने अपने वाहन को नियंत्रण करने की कोशिश की मगर बस
पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस चालक सुरेंद्र के पैर में भी गहरी चोट आई,
जिसको शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद भिजवाया गया है। हादसे के
बाद बाद में ग्रामीणों ने जल्द डिपो में इस हादसे की जानकारी दी। मौके पर
रोडवेज अधिकारियों ने बस चालक और परिचालक से सारी घटना की जानकारी लेने
के साथ ही सभी सवारियों को दूसरी बस में जिला मुख्यालय रेवाड़ी भिजवाया।
गनीमत यह रही किसी भी सवारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। इस तरह बस चालक
सुरेंद्र की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। इस संबंध में रोडवेज के
डीआई कृष्ण कुमार ने यह हादसा होने की पुष्टि करने के बाद किसी भी सवारी
और चालक- परिचालक सुरक्षित होने की बात कही। उन्होंने कहा कि बरसात की
वजह से सड़क पर फिसलन थी और इस वजह से यह हादसा हुआ।
Demo PIC
0 Comments