धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
शहर के जैन पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंच पर नन्हे बच्चों पर उनकी माताओं ने प्यार उडेला। इस मौके पर कुछ रोचक मुकाबले भी कराए गए, जिनकी विजेता माताओं को पुरस्कार दिए गए। निर्णायक मंडल में शामिल रही सीमा जैन, रूचि जैन व नेहा जैन ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
मुख्याध्यापिका विजय गुप्ता ने अभिभावकों एवं अतिथियों का अभिनंदन किया। प्रबंध समिति की ओर से प्रधान पीके जैन, उप प्रधान प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, प्रवीण जैन ने बच्चों एवं माताओं को सराहना की। प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि इस मौके पर माताओं ने रंगारंग गीत एवं नृत्य पेश किए। इस मौके पर आंखों पर पट्टी बांधकर अपने बच्चे को पहचानने, गुब्बारे फुलाना, चम्मच से चम्मच पकडकर गिलास में डालना, कैट वॉक, म्यूजिकल चेयर आदि खेल मुकाबले प्रमुख रहे। डांस मुकाबले में अक्षत पहले, जैशवी दूसरे व तृषा तृतीय रही। म्यूजिकल चेयर मुकाबले में शिखा, गुब्बारे फुलाने में पलक जैन व रक्षा यादव, पट्टी बांधकर अपने बच्चे को पहचानने में पिंकी व इंदू, चम्मच गेम में ज्योति गुप्ता, सेफ्टी पिन चेन गेम में ज्योति अव्वल रही। विजेताओं को निर्णायक मंडल और मुख्याध्यापिका विजय गुप्ता व अंकुर प्रभारी रेणिका जैन ने सम्मानित किया। रिया बब्बल व नीतू अरोड़ा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में गतिविधि प्रभारी मोनिका धींगड़ा, सहयोगी नीलम मलिक, पूनम लखानी व हिना ने भी अपना योगदान दिया।
शहर के जैन पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंच पर नन्हे बच्चों पर उनकी माताओं ने प्यार उडेला। इस मौके पर कुछ रोचक मुकाबले भी कराए गए, जिनकी विजेता माताओं को पुरस्कार दिए गए। निर्णायक मंडल में शामिल रही सीमा जैन, रूचि जैन व नेहा जैन ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
मुख्याध्यापिका विजय गुप्ता ने अभिभावकों एवं अतिथियों का अभिनंदन किया। प्रबंध समिति की ओर से प्रधान पीके जैन, उप प्रधान प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, प्रवीण जैन ने बच्चों एवं माताओं को सराहना की। प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि इस मौके पर माताओं ने रंगारंग गीत एवं नृत्य पेश किए। इस मौके पर आंखों पर पट्टी बांधकर अपने बच्चे को पहचानने, गुब्बारे फुलाना, चम्मच से चम्मच पकडकर गिलास में डालना, कैट वॉक, म्यूजिकल चेयर आदि खेल मुकाबले प्रमुख रहे। डांस मुकाबले में अक्षत पहले, जैशवी दूसरे व तृषा तृतीय रही। म्यूजिकल चेयर मुकाबले में शिखा, गुब्बारे फुलाने में पलक जैन व रक्षा यादव, पट्टी बांधकर अपने बच्चे को पहचानने में पिंकी व इंदू, चम्मच गेम में ज्योति गुप्ता, सेफ्टी पिन चेन गेम में ज्योति अव्वल रही। विजेताओं को निर्णायक मंडल और मुख्याध्यापिका विजय गुप्ता व अंकुर प्रभारी रेणिका जैन ने सम्मानित किया। रिया बब्बल व नीतू अरोड़ा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में गतिविधि प्रभारी मोनिका धींगड़ा, सहयोगी नीलम मलिक, पूनम लखानी व हिना ने भी अपना योगदान दिया।
0 Comments