हरियाणवी फिल्मों को ऊंचा उठाना ही मेरा मकसद: सतीश कौशिक


फिल्मी दुनिया के पप्पू पेजर और कलैंडर से मिले बच्चे

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 

फिल्मी दुनिया में मिस्टर इंडियाके कलैंडर और दीवाना-मस्ताना के पप्पू पेजर के नाम से विख्यात प्रसिद्ध हास्य अभिनेता  निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक को अपने बीच 
पाकर बच्चे अभिभूत हो उठे। वह अपनी पहली हरियाणवी फिल्म
छोरियां-छोरों से कम नहीं के कलाकारों के साथ जैन पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ अपने संस्मरण सांझा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों में अपनी भाषा और माटी के
संस्कार डालना बहुत जरूरी है। उनका मुख्य उद्देश्य भी हरियाण्वी फिल्मों
को ऊँचा उठाकर उसे पहचान देना है।

उनका यहां पहुंचने पर उक्त स्कूल की प्रबंधन समिति, स्टाफ बच्चों ने सह
अभिनेत्री विधि देशवाल, खलनायक मोहनकांत, हैडमास्टर कुलदीप पंवार का
अभिनंदन किया। कौशिक सर्वप्रथम ने अंकुर और प्राथमिक विभाग का दौरा करके
बच्चों के साथ अपने बचपन की यादें सांझा की। उनके साथ जोश में भरे फोटो
खिंचवाए। स्कूल के सभागार में नन्हे बच्चों ने उनका नृत्य गीत से स्वागत
किया। कार्यक्रम संचालक गोपाल शर्मा ने हरियाणवी अंदाज में उनका परिचय
कराया। फिल्मी स्क्रीन पर उनके संघर्ष की कहानी उनकी प्रमुख फिल्मों के
विडियो क्लीपिंग दिखाई गई। बच्चों ने उनकी हरियाण्वी फिल्म के गीत पर
नृत्य किया, वहीं राम लखन साजन चले ससुराल के लिए उन्हें मिले



फिल्मफेयर अवार्ड की जानकारी देते हुए उनके दृश्यों को दिखाया गया।
हरियाण्वी फिल्म की सहनायिका विधि देशवाल ने फिल्म का गीत गाकर सुनाया।
प्रबंधन समिति के प्रधान पीके जैन, उपप्रधान प्रदीप जैन, प्रबंधक शशांक
जैन, सचिव दीपक जैन, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, राजीव जैन, राकेश जैन,
संदीप जैन, हेमराज जैन आदि सदस्यों ने अतिथियों के साथ-साथ कार्यक्रम के
संयोजक प्रसिद्ध उद्योगपति रिपुदमन गुप्ता कोसली के एसडीएम अमरदीप जैन
को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सतीश कौशिक ने अपने संबोधन में
कहा कि आज के कार्यक्रम ने मुझे बदलते रेवाड़ी की तस्वीर प्रस्तुत की है।
कभी रेवाड़ी जंकशन ही प्रमुख साधन था, कितु आज बीएमजी मॉल विकास की कडी
में बड़ा नाम है। उन्होंने कार्यक्रम तैयार कराने वाली पूरी टीम को
शुभकामनाएँ दीं। 

उन्होंने आश्वासन दिया कि सितंबर तक उनकी नई हरियाण्वी
फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी। इस मौके पर गुप्ता मैटल के प्रबंधक विजय
गुप्ता, अंकुर विभाग प्रभारी रेणिका जैन, प्रोडिजी स्कूल प्रभारी मीनू
पारिक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच संचालन श्रीमती ईशा चंद
लीना मखीजा ने किया। मुख्याध्यापिका विजय गुप्ता ने सभी का आभार जताया।



Post a Comment

0 Comments