महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल
शहर के वार्ड नं. आठ की आंगनवाड़ी केन्द्र में बेटी रूद्रिका का पहला जन्मदिन मनाया गया । बच्ची की दादी राधा, मम्मी सुमन तथा ताई कमलेश तथा अन्य महिलाओं ने बच्ची को आशीर्वाद और बधाई दी ।
आंगनवाड़ी वर्कर पूनम ने कहा कि आइए कन्या के जन्मदिन का उत्सव मनाएं। हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह ही गर्व होना चाहिए। आपसे अनुरोध है कि अपनी बेटी के जन्मदिन पर आप पांच पेड़ लगाएं ।
उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से पूरे जीवन-काल में शिशु लिंग अनुपात में कमीं को रोकने में मदद मिलती है और महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान होता है। बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को भी नई गति देने की तैयारी है । सभी बच्चों और महिलाओं को केक और टाफी बांटी गई ।
इस अवसर पर हैल्पर सुनीता, कविता, सरला, रानी, सरोज, गीता, सुमित्रा आदि बच्चें व महिलाएं उपस्थित थी ।
0 Comments