महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल
बचपन ए प्ले स्कूल महेन्द्रगढ़ में "किचन एक्टिविटी सप्ताह" मनाया जा रहा है । स्कूल की चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि इस सप्ताह के अन्तर्गत बच्चों को किचन में अपनी माता की मदद करना व सुरक्षा से संबंधित सभी जानकारियां दी जाएगी ।
उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को भेलपूरी , सैंडविच , नींबू की शिकंजी , आदि एक्टिविटी प्रत्येक दिन करवाई जाएगी । बुधवार को बच्चों को सैंडविच बनाने के बारे में बताया गया ।
0 Comments