पांच दोस्तों ने पहले मिलकर पी, बाद में अपने दोस्त को ही मार डाला



नानी के बयान पर केस दर्ज, आरोपी फरार
हत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ
धनेश विद्यार्थी, रवि मैहंदीरता,  रेवाड़ी। मंगलवार को गांव
कोसली में चार दोस्तों ने पहले इक्टठे बैठकर दारू पी और बाद में आपस में
कहासुनी होने के बाद चारों ने मिलकर पीट-पीट कर एक युवक की उसके घर में
ही हत्या कर दी। तब से आरोपी फरार हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर
पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतक
की नानी के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोसली का 27
वर्षीय संदीप उर्फ थानिया अपने गांव के ही चार दोस्तों प्रदीप, विकास,
कृष्ण मंदीप के साथ मंगलवार की शाम करीब 7 बजे अपने घर में बैठकर शराब
पी रहा था। किसी बात को लेकर इनमें झगड़ा हो गया। मृतक की
दादी ने बीच-बचाव भी किया मगर इन चारों ने संदीप की पीट-पीट कर हत्या कर
दी। मृतक की नानी मेवा ने जब शोर मचाया तो चारों आरोपी वहां से भाग गए।
मेवा ने ही पुलिस को इस वारदात की सूचना दी। बुधवार को रेवाड़ी के सरकारी
अस्पताल में मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद अंतिम संस्कार के
लिए परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता नहीं
चल सका कि इनके बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ। मृतक के माता-पिता का निधन
हो चुका है और वह अपने ननिहाल में रहता है। पत्नी से विवाद के बाद से वह
अकेला रहता था। इस मामले में कोसली के एसएचओ पवन कुमार ने कहा कि मेवा की
शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों की
गिरफतारी के बाद वारदात की असली वजह सामने आएगी।

Post a Comment

0 Comments