यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेन्द्रगढ़ में एनसीसी के नए कैडेट्स का चयन किया गया

महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल 

यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेन्द्रगढ़ के प्रांगण में मंगलवार को एनसीसी के नए कैडेट्स का चयन किया गया । इसमें कक्षा नौवीं के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

विद्यालय के प्राचार्य अनिल राजपूत ने बताया कि 16 वीं हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल द्वारा नए कैडेट्स का चयन शारीरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया ।

विद्यालय के लिए कुल 50 सीटें आरक्षित हैं जिनमें 25 नए विद्यार्थियों का चयन होना है। एनसीसी अधिकारियों में 16वीं हरियाणा बटालियन नारनौल से आए सुबेदार किशन, सुबेदार सतीश एवं हवलदार सतेन्द्र ने विद्यार्थियों का चयन किया ।

यदुवंशी ग्रुप के वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्णसिंह यादव, उप-प्राचार्य नत्थू सिंह ने लिखित एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का निरीक्षण कर बच्चों की हौंसला अफजाई की ।

इस अवसर पर डीपीई सुभाष यादव, नवीन यादव, पप्पू अहलावत, सुनील कलकल, पूनम आदि ने सहयोग किया ।


Post a Comment

0 Comments