मारपीट मामले में गिरफतारी नहीं


धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। बावल थाना क्षेत्र के गांव नांगल तेजू में
चुनावी रंजिश के बाद एक दलित परिवार पर हुए हमले में बावल पुलिस ने में
चुनावी रंजिश के चलते एक परिवार पर हमला की वारदात में अभी गिरफतारी नहीं
हुई। उधर, नाबालिग की बरामदगी वाले धरना स्थल पर हुई एक बैठक में इस
वारदात की निंदा की गई तथा पुलिस से इस मामले में जल्द आरोपियों की
गिरफतारी की मांग उठी। इस वारदात को लेकर नांगल तेजू के यशवंत ने पुलिस
को शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया था।
आरोपियों में फतेह सिंह, हिम्मतजोगिन्द्र, भूपेन्द्र, गिरीराज, रविन्द्र, राजू युद्धवीर आदि शामिल हैं।
DEMO PIC



Post a Comment

0 Comments