भीषण गर्मी के समय मे पक्षियो के लिए पानी के सकोरे लगाये

महेन्द्रगढ़
गांव सिसोठ में भीषण गर्मी के समय मे पक्षियो के लिए पानी के सकोरे लगाये ।चन्द्र शेखर आजाद क्लब द्वारा 2100 सकोरे रखने के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए गाव सिसोठ में पक्षियो के लिए पानी  के 31 सकोरे  सार्वजनिक जगहों पर रखे।

गांव सिसोठ में क्लब द्वारा पक्षियो के लिए पानी के सकोरे प्रयास श्री बाला जी संगठन के अध्यक्ष मनोज मेघनवास,मास्टर अनिल कुमार उर्फ बंटीं ,संदीप यादव व सुनील कुमार के नेत्रत्व में पक्षियो के लिए पानी के सकोरे रखे।

सिसोठ गांव के प्रांगण में पक्षियो के लिए पानी के सकोरे रखते समय अनूप रिवासा व मुकेश सिसोठ ने कहा कि आज की इस जीवन में मनुष्य खुद तक सीमित हो गया है।इसलिए बहुत सी प्रजाति गर्मी के समय मे पानी के बिना अपने प्राण त्याग देते है।यदि हम अपने आसपास के पेड़ों पर उनके लिए दाने, पानी की व्यवस्था कर सके तो यह पक्षियो की जिंदगी के लिए अच्छा साबित होगा क्योकि बढ़ती गर्मी के साथ ही हर प्राणी के शरीर को पानी की आवश्यकता अधिक होने लग जाती है।क्योंकि सभी के शरीर से इस मौषम में पानी बहुत ही जल्द पसीने के रूप में निकल जाता है।इस आवश्यकता से बेजुबान पक्षी हूबहु अछूते नही रहते ।

इसी कड़ी कड़ी में प्रयास श्री बाला जी संगठन के अध्यक्ष मनोज मेघनवास व एडवोकेट ज्योति गर्ग ने कहा कि हम मानव तो किसी न किसी तरह से अपने लिए पानी का इंतजाम कर लेते है,लेकिन इन मूक प्राणियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए दूर दूर भटकना पड़ता है।पहले समय मे हमारे आसपास जोहड़ इत्यादि होते थे,जिनमे ये अपनी प्यास बुझा लेते थे।इसके चलते इन पक्षियों को साफ पानी की तलाश में दूर दूर तक भटकना पड़ता है,जिसके चलते इनमें बहुत सा जीवन काफी बार संकट में पड़ जाता है।इस लिए हम सब को इनके लिए अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार दाना पानी का इंतजाम अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर रामनिवास , ओमप्रकाश जाखड़ , संदीप भान्डोर, मनोहरलाल , राजू , रणबीर  , सरजीत चौहान , संतोष , सुमित्रा देवी , शांति देवी , शकुन्तला , सोनू , मोनू , गौरव , योगेश आदि उपस्तिथ रहे ।


Post a Comment

0 Comments