दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। शहर की एक महिला को बंधक बना कर उससे दुष्कर्म
की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को बावल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
है, जिसकी पहचान गांव झाबुआ निवासी मनोज के रूप में हुई। इसके कब्जे से
पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त ईको गाड़ी भी बरामद कर ली। एएसआई यसवंत ने
कहा कि इस महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी रेवाड़ी के एक युवक से
हुई। मौजूदा वक्त वह बावल के एक गांव में अपने पिता के साथ रह रही है।
उनके खेत के पास झाबुआ निवासी मनोज भी खेतों में मकान बनाकर रह रहा था।
15 मार्च की सुबह वह अपने खेत में जा रही थी। बीच राह में मनोज ने उसका
इको कार में अपहरण कर लिया तथा नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया। वह
इसे जयपुर ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बाद में इस महिला
को बंधक बनाकर एक कमरे में रखा गया। नशा बार-बार देने से महिला का मानसिक
संतुलन बिगड़ गया। बाद में सुराग लगने पर इसके पिता ने उस कमरे का ताला
तोड़कर मुक्त कराया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के
तहत केस दर्ज किया और अब आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश
किया गया और वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments