महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों में वर्तमान में जारी शोध से जुड़े पक्षों से विद्यार्थियों,
शोधार्थियों व शिक्षकों को अवगत कराने की प्रक्रिया विशेषज्ञ व्याख्यान के माध्यम से लगातार जारी है । विश्वविद्यालय में ऐसे ही
एक प्रयास के तहत सीएसआईआर-एनबीआरआई के सीनियर प्रिंसीपल साइंटिस्ट डा. प्रबोध कुमार त्रिवेदी विश्वविद्यालय में उपस्थित थे ।
उन्होंने विशेषज्ञ व्याख्यान में पौधों से संबंधित विज्ञान पर विस्तार से चर्चा की ।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने अपने संदेश के माध्यम से इस व्याख्यान को विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों के लिए
उपयोगी बताया और कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे, जिससे कि नए-नए बदलावों, तकनीकों एवं शोध
से विद्यार्थियों को अवगत कराया जा सके।
विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड 4 में आयोजित इस व्याख्यान में जीवन विज्ञान पीठ के अधिष्ठाता प्रो. सतीश कुमार व जैव रसायन विज्ञान
विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम सांगवान ने स्मृति चिह्न देकर विशेषज्ञ डा. प्रबोध कुमार त्रिवेदी का स्वागत किया। इस अवसर पर
विशेषज्ञ डा.प्रबोध कुमार से विषय से संबंधित विभिन्न पक्षों को जानने समझने का प्रयास किया। इस व्याख्यान में डा. प्रबोध कुमार ने
पौधों से संबंधित विभिन्न जीन आधारित व तकनीक की मदद से उनकी गुणवत्ता में इजाफे से जुड़े पक्षों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम
में सवाल-जवाब सत्र में विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं को उनके समक्ष रखा और उनके समाधान प्राप्त
किए। इस अवसर पर डा. पवन कुमार मौर्य, डा. गुंजन गोयल, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. पीयूष कालरा सहित विभिन्न विभागों के
शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे । धन्यवाद ज्ञापन डा.संजय कुमार ने प्रस्तुत किया।
0 Comments