हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए कि हमारा परिवार एक सूत्र में बंधा रहे:राव हरिसिंह

महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल

राव जयराम  सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेन्द्रगढ़ के प्रांगण में बुधवार को "विश्व परिवार दिवस" मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन राव हरिसिंह थे जबकि अध्यक्षता प्राचार्य हंसराज यादव ने की ।

मुख्य अतिथि चेयरमैन ने कहा कि समाज में परिवार सबसे छोटी इकाई है । हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए कि हमारा परिवार एक सूत्र में बंधा रहे ।

प्राचार्य हंसराज यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने सन 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया था तब से विश्व में लोगों के बीच परिवार की अहमियत बनाने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाने लगा ।

स्कूल के प्रेस प्रवक्ता अमरसिंह सोनी के निर्देशन में बच्चों ने कविता, गीत, भाषण प्रस्तुत किए । एमडी सुरेंद्र यादव तथा सीईओ ओमप्रकाश यादव सहित स्कूल स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित था ।

Post a Comment

0 Comments