धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार और पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय महिला महाविद्यालय व जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए स्ट्र्रांग रूम व मतगणना केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। रेवाड़ी के लिए महिला महाविद्यालय में जबकि जैन स्कूल में कोसली के लिए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी के लिए कुल 1731 बैलेट यूनिट, 873 कंट्रोल यूनिट तथा 965 वीवीपैट मशीनें आवंटित की गई हैं। इनमें से रेवाड़ी विस के लिए 551 बैलेट यूनिट, 278 कन्ट्रोल यूनिट व 308 वीवीपैट, बावल विस क्षेत्र के लिए 571 बैलेट यूनिट, 288 कन्ट्रोल यूनिट व 318 वीवीपैट तथा कोसली विस क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव के लिए 609 बैलेट यूनिट, 307 कन्ट्रोल यूनिट व 339 वीवीपैट मशीन उपलब्ध होंगी। निरीक्षा दौरे में डीसी-एसपी के संग एआरओ बावल व एडीसी प्रदीप दहिया, एआरओ व एसडीएम रेवाडी अल्का चैधरी, उप-जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र यादव, तहसीलदार मनमोहन भी शामिल रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार और पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय महिला महाविद्यालय व जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए स्ट्र्रांग रूम व मतगणना केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। रेवाड़ी के लिए महिला महाविद्यालय में जबकि जैन स्कूल में कोसली के लिए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी के लिए कुल 1731 बैलेट यूनिट, 873 कंट्रोल यूनिट तथा 965 वीवीपैट मशीनें आवंटित की गई हैं। इनमें से रेवाड़ी विस के लिए 551 बैलेट यूनिट, 278 कन्ट्रोल यूनिट व 308 वीवीपैट, बावल विस क्षेत्र के लिए 571 बैलेट यूनिट, 288 कन्ट्रोल यूनिट व 318 वीवीपैट तथा कोसली विस क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव के लिए 609 बैलेट यूनिट, 307 कन्ट्रोल यूनिट व 339 वीवीपैट मशीन उपलब्ध होंगी। निरीक्षा दौरे में डीसी-एसपी के संग एआरओ बावल व एडीसी प्रदीप दहिया, एआरओ व एसडीएम रेवाडी अल्का चैधरी, उप-जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र यादव, तहसीलदार मनमोहन भी शामिल रहे।
0 Comments