धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा डॉ बीआर अम्बेडकर नैशनल मैरिट अवार्ड योजना (अनुसूचित जाति व जनजाति) के तहत उपायुक्त अशोक शर्मा ने बुधवार को गांव हालूहेडा की नेहा को 40 हजार रूपए का चैक प्रदान किया। शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए अधिक मेहनत करके अपना निर्धारित लक्ष्य हासिल करने की अपील की। गौरतलब है कि मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरलीकलां में नेहा ने 2017 में 10 वीं में मैरिट हासिल की थी, जिसके तहत यह इनाम राशि मिली। इस मौके पर नगराधीश रविन्द्र यादव, जिला कल्याण अधिकारी नरेन्द्र, उप-अधीक्षक रमेश व नेहा के पिता सतवीर ङ्क्भी उपस्थित थे।
0 Comments