धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। हाईवे नंबर 352 व दिल्ली-जयपुर हाईवे के
टी-प्वाइंट के पास कार में सवार 5 बदमाशों ने एक चालक को बंधक बना
प्लास्टिक दाना से भरा ट्रक लूट लिया। बदमाश इस चालक को पलवल के पास फैंक
गए। कसौला पुलिस के अनुसार जिला नूंह के गांव घाटा बसई का मुस्तकीन
धारूहेड़ा की एक कंपनी में ट्रक चालक है।
टी-प्वाइंट के पास कार में सवार 5 बदमाशों ने एक चालक को बंधक बना
प्लास्टिक दाना से भरा ट्रक लूट लिया। बदमाश इस चालक को पलवल के पास फैंक
गए। कसौला पुलिस के अनुसार जिला नूंह के गांव घाटा बसई का मुस्तकीन
धारूहेड़ा की एक कंपनी में ट्रक चालक है।
बीती रात वह कंटेनर में प्लास्टिक दाना लेकर पानीपत से राजकोट गुजरात
लेकर निकला था। रात करीब साढ़े 11 बजे उक्त जगह पर स्विफ्ट कार ने उसे ओवर
टेक करके जबरन रूकवाया और बदमाशों ने उसे काबू कर लिया। उसका मोबाइल
छीनकर उसके साथ मारपीट की गई। शिकायत मिलने के बाद कसौला पुलिस ने
संबंधित कंपनी के उप निदेशक राजकुमार की शिकायत पर चालक के अपहरण एवं लूट
की रपट दर्ज की है।
0 Comments