धनेश विद्यार्थी, कोसली (रेवाड़ी): कस्बा कोसली की नई नई बस्ती व विश्वकर्मा कालोनी समेत कुछ अन्य आवासीय जगहों पर स्ट्रीट लाईटें बीते 4 माह से बंद हैं मगर लोगों की इस समस्या को दूर नहीं किया जा रहा। लोग परेशान हैं। पंचायत को इसकी शिकायत की गई मगर अब तक हल नहीं निकला। इस संबंध में ग्रामीण अनिल कुमार, अमित, मुकेश कुमार, रोशन लाल और महेन्द्र ने बताया कि पंचायत ने इन कालोनियों में स्ट्रीट लाइटें लगवा रखी हैं मगर चार माह से ये खराब हैं मगर इनको ठीक नहीं कराया जा रहा।
इस वजह से गलियों में इन कालोनियों की गलियों में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है और असामाजिक तत्व यहां लोगों को परेशान कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि लाखों रूपए खर्च करके लगवाई गई स्ट्रीट लाईटें नहीं जगमगाने से लोग परेशान हैं। उधर प्रतिमाह इनके रख-रखाव पर काफी धन खर्च हो रहा है मगर स्थिति में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा। इस संबंध में बीडीपीओ को लिखित शिकायत भी दी गई मगर परिणाम शून्य रहा। इस मामले पर बीडीपीओ जयभगवान ने कहा कि इन कालोनियों में बिजली निगम ने केबल सिस्टम लगाने के बावजूद इन लाइटों के लिए कनेक्शन नहीं किया और निगम के अधिकारियों को बार-बार आग्रह करने के बावजूद कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। लोग परेशान हैं, इसकी जानकारी हमें है अब हमने इस मामले को बिजली निगम के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने का निर्णय लिया है।
0 Comments