महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल
सार्वजनिक प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योग केंद्र बुचोली रोड़ महेन्द्रगढ़ में योग शिक्षकों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित योगा
प्रोटोकोल का प्रशिक्षण दिया गया ।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में इंटरनेशनल नेचरोपैथी आर्गेनाइजेशन एवं आयुष विभाग भारत सरकार के संयुक्त
तत्वावधान में योग शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं अन्य सहायक सामग्री दी गई । महेन्द्रगढ़ रेवाड़ी दोनों जिलों के 50 योग
शिक्षकों को जिला पतंजलि योग प्रभारी नीलेश मुदगिल ने विभिन्न आसन, प्राणायाम, ध्यान आदि का प्रशिक्षण दिया ।
कार्यक्रम अध्यक्ष वेदपाल शास्त्री ने भी योग की बारीकियों से अवगत करवाया । आईएनओ से आई सामग्री योग प्रशिक्षकों
को वितरित की गई ।
जिला कोआर्डिनेटर सार्वजनिक प्राकृतिक चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा प्रभारी डा.भंवरसिंह कसाना व संदीप बसई ने
बताया कि 2 जून को लोनावाला महाराष्ट्र में संपूर्ण भारत के सभी जिला कोआर्डिनेटर्स को योग का प्रशिक्षण दिया गया ।
योग शिक्षक स्कूल कालेज, गांव, शहर आदि में 15 जून से 21 जून तक योग का प्रशिक्षण देंगे ।
योग शिक्षक 7 दिन तक लगातार योग का प्रशिक्षण देंगे । योग करने वालों का बीपी, शुगर , एच बी ,वेट आदि का रिकार्ड
कोआर्डिनेटर के पास जमा करवाएंगे । कोआर्डिनेटर रिकार्ड को पीएमओ कार्यालय दिल्ली भेजेंगे । अच्छे रिकार्ड के साथ
योग कराने वाले योग शिक्षकों को जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा । डा. कसाना ने बताया कि सभी
योग शिक्षक योग में डिग्री डिप्लोमा धारक हैं । योग दिवस के बाद सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।
आईएनओ हरियाणा के कार्यकारी सदस्य प्रो. धर्मवीर सलोनी ने मंच संचालन किया और आईएनओ की गतिविधियों से अवगत
करवाया । उन्होंने बताया कि इस वर्ष आईएनओ भारत एवं अन्य देशों सहित एक करोड़ से अधिक लोगों को योग का प्रशिक्षण देगा ।
आईएनओ का मुख्य थीम "गैर संक्रमण रोगों का योग द्वारा इलाज" रहेगा ।
इस अवसर पर राजेंद्र उनिन्दा, आस्था वाटर पार्क के संचालक नरदेव, हरिप्रकाश, सतीश सैनी, पवन एडवोकेट,
अरुण ढिल्लों, सुरेंद्र सिहमा, दीपक बुचौली आदि उपस्थित थे । संदीप बसई ने प्रशिक्षणार्थियों का आभार जताया ।
0 Comments