हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ की 6 सदस्य टीम तीसरे नैशनल साइंस टेक्नो फेयर-2019 में भाग लेगी

महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल 

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के नवप्रवर्तन, उद्यमिता एवं कौशल विकास केंद्र (सीआईएसईडी) की 6 सदस्य टीम तीसरे नैशनल साइंस टेक्नो फेयर-2019 में भाग लेगी। यह आयोजन रमन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन, भारत सरकार के विज्ञान प्रसार नेटवर्क (वीआईपीएनईटी) एवं भविष्य नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (भारत) के संयुक्त प्रयासों से मेहराणा, नागौर, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरसी कुहाड़ ने राष्ट्रीय विज्ञान तकनीकी मेले में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि मेले में विद्यार्थी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे । 

नवप्रवर्तन केंद्र के संयोजक प्रोफेसर नवल किशोर एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि टेक्नो फेयर विद्यार्थी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के नवप्रवर्तन केंद्र की ओर से विभिन्न विभागों से रमेश, अमित यादव, शिल्पा, प्रीति लांबा, धनराज आदि विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। टीम का नेतृत्व कर रहे नवप्रवर्तन केंद्र के इनोवेटर ऋषि पाल ने बताया कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से तीन प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए जाऐंगे। मेले में महामहिम राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ कार्य करने वाले इसरो के महान वैज्ञानिक डा.भरत नियारा एवं चंद्रमौली जोशी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सेमिनार, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद एवं विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव राम दत्त शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments