शतरंज में अब प्रदेश के खिलाड़ी स्वर्णिम इतिहास रचने की तैयारी कर रहे है। यह संभव होगा थाईलैंड व सिंगापुर में होने वाली इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप से।
इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारतीय शतरंज टीम को भारतीय ओलंपिक संघ (आई ओ ए) से मान्यता प्राप्त एवं वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एकमात्र आयकर छूट प्राप्त हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एच सी ए) एवं भारतीय शतरंज महासंघ (ए आई सी एफ) के नेशनल महासचिव कुलदीप ने चुना है।
नेशनल महासचिव कुलदीप ने बताया कि ग्वालियर मध्य प्रदेश के ऋषभ जैन को टीम कप्तान तथा पटना बिहार के जेके दास को टीम डायरेक्टर कम चीफ मैनेजर नियुक्त किया गया है। पटना के जेके दास को इससे पहले भी भारतीय शतरंज दल के साथ कई देशों के लिए नियुक्त किया जा चुका है।
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एच सी ए) एवं भारतीय शतरंज महासंघ (ए आई सी एफ) के नेशनल महासचिव कुलदीप ने बताया कि थाईलैंड में होने वाली इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप 9 जुलाई से शुरू होगी जो 18 जुलाई तक चलेगी। इसी दौरान ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप होगी इसमें भी भारतीय शतरंज टीम अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अपनी चालों का प्रदर्शन करते हुए नजर आयेगी।
ब्लिट्ज चैंपियनशिप में 3 मिनट और 2 सेकेंड का टाइम दिया जाएगा एवं स्टैंडर्ड ओपन चैलेंज चैंपियनशिप में 90 मिनट और 30 सेकंड का टाइम दिया जाएगा।
नेशनल महासचिव कुलदीप ने बताया कि थाईलैंड के बाद सिंगापुर इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप के लिए भारतीय शतरंज टीम के खिलाड़ी अपनी तैयारियों के लिए जुट जायेंगे।
0 Comments