कुशल राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी: बिक्रम यादव


धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। शहादत नगर मार्ग पर स्थित कैंप कार्यालय में कोसली से भाजपा विधायक बिक्रम यादव ने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर दिवंगत के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डा. मुखर्जी कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ महान शिक्षक और समाज सुधारक थे। मात्र 24 साल की उम्र में ही शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त की। इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकारों की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीति की सराहना की तथा मौजूदा सरकार के कामों से जनता को भारी लाभ पहुंचने की बात कही। 

इस मौके पर भाजपा नाहड मंडल अध्यक्ष सरदार सिंह बहाला, सरपंच सीहा राजेंद्र सिंह, राकेश कारोली, नरेश सीहा, दीपक  कुमार, विधायक के निजी सचिव देवेंद्र सिंह यादव, सतपाल रोझूवास, अजय रोहडाई, हरीकिशन प्रधान रोझूवास, हरीशचंद बाबडौली, सरपंच रामानंद, मुकेश कुमार लाला, अनिल कुमार, सरपंच मंदौला मनीष पंच राकेश कुमार, पवन कुमार, बलवाडी केे सरपंच देवेंद्र कुमार, बालधन खुर्द के सरपंच रायसिंह, पूर्व सरपंच दयानंद, कुमरोधा के पूर्व सरपंच सुबे सिंह, आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments