विद्यार्थियों को मिला औद्योगिक प्रशिक्षण का अवसर

महेंद्रगढ़ , प्रमोद बेवल 

हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत उपलब्ध पाठ्यक्रम बी.वॉक. (बायो मेडिकल साइंसेज़) के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कार्य के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों के तहत उक्त पाठ्यक्रम में अध्ययनरत 23 विद्यार्थियों को डेढ़ माह का व्यक्तिगत औद्योगिक प्रशिक्षण कराया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. 
आर.सी. कुहाड़ ने इस प्रशिक्षण को पाठ्यक्रम की व्यावहारिक समझ विकसित करने के लिए उपयोगी बताया। 

विभाग के प्रभारी डॉ. विकास सैनी ने बताया कि विद्यार्थियों को उपलब्ध प्रशिक्षण का यह अवसर ओएसिस टेस्ट हाऊस, जयपुर, नेक्टर लाइफ साइंसेज़, बद्दी, ब्राउन लेबोरेट्री, फरीदाबाद, यूनिमेक्स लेबोरेट्री, फरीदाबाद, पेनम लेबोरेट्री प्राइवेट लिमिटेड, धारूहेड़ा, नितिन लाइफ साइंसेज़, करनाल आदि संस्थानों में प्राप्त हुआ है। डॉ. सैनी ने बताया कि विद्यार्थियों को इन संस्थानों में पाठ्यक्रम से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हुई और विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास का बढ़ाने में मददगार होगा।

Post a Comment

0 Comments