भैंस चोरियां रोकने की लगाई गुहार



धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। जिले के ग्रामीण अंचल से लगातार भैंस चोरी की
वारदातों के विरोध में एसयूसीआई कम्युनिस्ट के बैनर तले पीड़ित किसानों
एवं पशुपालकों ने नेहरू पार्क में एक बैठक करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल के
नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ये लोग अपना विरोध जताते हुए सचिवालय पहुंचे और वहां सीएम और एसपी रेवाड़ी
के नाम अलग-2 ज्ञापन पत्र सौंपे गए। उक्त पार्टी के जिला सचिव कामरेड
राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। कामरेड ने कहा कि इन
वारदातों से जिलावासियों में नाराजगी है और सरकार और प्रशासन इसे दूर
करने के लिए ठोस कदम उठाए। अब लोगों की जान पर बन आई है और इस मामले में
पुलिस की लापरवाही नजर रही है। उन्होंने कहा कि गांव आलियावास, खालेटा,
लुहाना, असदपुर, मालाहेड़ा, रोजका, रोलियावास आदि गांवों से दर्जनों भैंस
चोरी हो चुकी हैं मगर पुलिस पीड़ितों की रपट तक दर्ज नहीं कर रही। पुलिस
इस संबंध में स्पेशल टीम गठित करके अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे तथा
चोरीशुदा भैंसों की बरामदगी कराए। प्रदर्शन में किसान खेत मजदूर संगठन के
नेता रामकुमार निमोठ, अमर सिंह राजपुरा, लक्खीराम आलियावास, जीतराम
मालाहेड़ा, कुलदीप लुहाना, रामेश्वरी रोजका, विजय सिंह असदपुर, अमरदेव,
रूपराम, जगदीश, जय सिंह, सूबेसिंह, देवेंद्र, रविंद्र, हिम्मत सिंह,
प्रो. अनिरूद्ध यादव, सुरेंद्र सिंह, कर्ण सिंह सहित सैंकड़ों पशुपालक एवं
ग्रामीण शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments