Ajay Kumar Vidyarthi:Deeg/Bharatpur
डीग : डीग मेवात क्षेत्र में गौ हत्या एवं अवैध खनन व बढते अपराधों के विरोध में संत बृज बिहारी शरण का आदि बद्री में आमरण अनशन 7 वें दिन प्रशासन की समझाइश व मांगों पर कार्यवाही के आश्वासन के पश्चात भरतपुर ए डी एम सुरेंद्र कुमार मीणा व एडिशनल एसपी भरतपुर महेश मीणा व सीओ सिटी भरतपुर परमाल सिंह ने जूस पिलाकर आमरण समाप्त करा दिया ।
इससे पहले सीओ सिटी परमाल सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ अनशन पर बैठे बाबा बृज बिहारी शरण से लंबी बातचीत की और अवैध खनन व गौ कशी में शामिल अपराधियों के प्रति कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया
डीग एडीएम के अनुसार बृज के पर्वतों में हो रहे अवैध खनन वह गौ हत्या गौ तस्करी जैसी घटनाओं को प्रशासन पूरी तरह से अंकुश लगाएगा
नंदी मामले मे दो आरोपी को पुलिस पकड़ चुकी है अन्य तीन आरोपी को पुलिस पकड़ लेगी उन्होंने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए खनिज विभाग और वन विभाग की चौकी अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिये स्थापित की जानेगी।
एडिशनल एसपी महेश मीणा ने कहा कि अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ कुछ महिनों में मुकदमे दर्ज किए हैं और भी पुलिस समय-समय पर दबिश देकर अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई करेगी । उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन कर्ताओं को नहीं बख्शा जाएगा
इस मौके पर एडीएम सुरेंद्र सिंह मीणा तहसीलदार श्री लाल सिंह एडिशनल एसपी महेश मीणा श्री अनिल कुमार मीणा सी ओ परमाल सिंह गुर्जर सहित प्रशासनिक अधिकारी व विश्व हिंदू परिषद के संगठन के कार्यकर्ता व गांव के लोग भी मौजूद थे 8 जून से प्रारंभ हुए साधु संतों के अनशन के पश्चात 15 जून से संत ब्रिज बिहारी शरण ने आमरण अनशन प्रारंभ प्रारंभ कर दिया था इसको लेकर क्षेत्र में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा था
डीग : डीग मेवात क्षेत्र में गौ हत्या एवं अवैध खनन व बढते अपराधों के विरोध में संत बृज बिहारी शरण का आदि बद्री में आमरण अनशन 7 वें दिन प्रशासन की समझाइश व मांगों पर कार्यवाही के आश्वासन के पश्चात भरतपुर ए डी एम सुरेंद्र कुमार मीणा व एडिशनल एसपी भरतपुर महेश मीणा व सीओ सिटी भरतपुर परमाल सिंह ने जूस पिलाकर आमरण समाप्त करा दिया ।
इससे पहले सीओ सिटी परमाल सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ अनशन पर बैठे बाबा बृज बिहारी शरण से लंबी बातचीत की और अवैध खनन व गौ कशी में शामिल अपराधियों के प्रति कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया
डीग एडीएम के अनुसार बृज के पर्वतों में हो रहे अवैध खनन वह गौ हत्या गौ तस्करी जैसी घटनाओं को प्रशासन पूरी तरह से अंकुश लगाएगा
नंदी मामले मे दो आरोपी को पुलिस पकड़ चुकी है अन्य तीन आरोपी को पुलिस पकड़ लेगी उन्होंने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए खनिज विभाग और वन विभाग की चौकी अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिये स्थापित की जानेगी।
एडिशनल एसपी महेश मीणा ने कहा कि अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ कुछ महिनों में मुकदमे दर्ज किए हैं और भी पुलिस समय-समय पर दबिश देकर अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई करेगी । उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन कर्ताओं को नहीं बख्शा जाएगा
इस मौके पर एडीएम सुरेंद्र सिंह मीणा तहसीलदार श्री लाल सिंह एडिशनल एसपी महेश मीणा श्री अनिल कुमार मीणा सी ओ परमाल सिंह गुर्जर सहित प्रशासनिक अधिकारी व विश्व हिंदू परिषद के संगठन के कार्यकर्ता व गांव के लोग भी मौजूद थे 8 जून से प्रारंभ हुए साधु संतों के अनशन के पश्चात 15 जून से संत ब्रिज बिहारी शरण ने आमरण अनशन प्रारंभ प्रारंभ कर दिया था इसको लेकर क्षेत्र में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा था
0 Comments