सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी
पंचायतों के आय-व्यय का व्यौरा भी दिया जाएगा
पंचायतों के आय-व्यय का व्यौरा भी दिया जाएगा
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
जिले के खंड रेवाड़ी की 94 ग्राम पंचायतों में 8 से 26 जुलाई तक ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी। आज यहां उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम सभा की बैठकों में संबंधित पंचायतों की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी और आगामी विकास कार्याें को लेकर चर्चा होगी। इसमें पंचायत की आय-व्यय की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाएगी। इन बैठकों में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, जेई और पटवारी निर्धारित गांव में सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। इन बैठकों में स्वच्छता, एनआरएलएम, मनरेगा, आईएवाई, अटल पैंशन योजना, आम आदमी बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना, सुकन्या योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा होगी। इस संबंध में जल्द सार्वजनिक मुनादी कराकर ग्रामीणों को ग्राम सभाओं के आयोजन की जानकारी देना सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं।किस दिन-कहां होगी ग्राम सभा:
उपायुक्त के अनुसार 8 जुलाई को प्रात: 11 बजे देवलावास, डूंगरवास, मसानी, गिंदोखर, खडगवास, खडखडा, माढिया कलां में, 9 जुलाई को प्रात: 11 बजे भटसाना, बीकानेर, बिठवाना, बुडानी, चिल्लड, गंगायचा अहीर व रसगण में, 11 जुलाई को प्रातः 11 बजे बालावास अहीर, बुडाना, गंगायचा जाट, घटाल मेहनियावास, गोकलगढ, जीतपुरा इस्तमरार व कमालपुर में, 12 जुलाई को प्रातः 11 बजे खिजूरी, खरसानकी, बालियर खुर्द, मालपुरा, अकबरपुर, छुरियावास व मीरपुर, 15 जुलाई को प्रात: 11 बजे घुडकावास, जैतपुर शेखपुर, जांटी, मालाहेडा, जाट सायरावास, फदनी, कालूवास, 16 जुलाई को प्रात: 11 बजे फिदेडी, कालाका, खलियावास, लाखनौर, लिसाना, नंगली गोधा व नारायणपुर में, 17 जुलाई को प्रात: 11 बजे ढोहकी, भाडावास, महेश्वरी, जोनियावास, खटावली व लाधूवास अहीर में, 18 जुलाई को प्रात: 11 बजे माजरा श्योराज, निगानियावास, बाम्बड, कापडीवास, डाबड़ी, गढी अलावलपुर, 19 जुलाई को प्रात: 11 बजे गोकलपुर कुंभावास, जैतडावास, नया गांव, रामपुरा, ततारपुर खालसा, ढाकिया व जाडरा में 22 जुलाई को प्रात: 11 बजे जाटूवास, ततारपुर इस्तमुरार, किशनगढ, बैरियावास, ढालियाकी, अलावलपुर और हुसैनपुर हरी नगर, 23 जुलाई को प्रात: 11 बजे जौनवास, जाट भुरथल, निखरी, खलीलपुरी, ढालियावास, राजपुरा खालसा व 23 जुलाई को बाद दोपहर 2 बजे पदैयावास में, 24 जुलाई को प्रात: 11 बजे कोनसीवास, रामगढ, हांसाका, मुढलिया, भगवानपुर, व माजरा गुरदास में, 24 जुलाई को बाद दोपहर 2 बजे शहबाजपुर खालसा, 25 जुलाई को प्रात: 11 बजे करनावास, ठोठवाल, सहारनवास, काकोडिया, नंदरामपुर बास, सुनारिया असदपुर, बूढपुर, 26 जुलाई को प्रात: 11 बजे शेखपुर शिकारपुर, आकेडा, बालियर कलां व चांदावास में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित कराए जाने का कार्यक्रम बनाया गया है।
0 Comments