यादव सभा के तत्वावधान में निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर का आयोजन

महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल

स्थानीय यादव धर्मशाला के मुख्य सभागार में यादव सभा के तत्वावधान में निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर का आयोजन यादव सभा के प्रधान डा. प्रेमराज यादव की अध्यक्षता में किया गया ।

सभा के मिडिया प्रभारी कप्तान राजेन्द्र सिंह खेड़ा ने बताया कि शिविर के पहले दिन पहुंचे राज हास्पिटल फैक्चर क्लीनिक सिंघाना राजस्थान के संचालक डा. पार्थ चौधरी-एमएस आर्थो, फ्रांस व अमरीका से प्रशिक्षित हड्डी रोग विशेषज्ञ का यादव धर्मशाला पहुंचने पर सभा की कार्यकारिणी ने उनका 
फूलमालाओं से स्वागत किया ।

उन्होंने बताया कि डा.चौधरी इस इलाके के गरीब लोगों को अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे । मरीज को आपरेशन के लिये सिंघाना जाना पड़ा तो यादव सभा की तरफ से डा. चौधरी उनकी फीस में छूट दी जाएगी । यह शिविर प्रत्येक शुक्रवार को दोहपर 1 बजे से सांय 5 बजे तक लगेगा । शुक्रवार के शिविर में डॉ पार्थ चौधरी व उनकी टीम के सदस्य मनदीप निर्मल व शिवम कुमार ने 72 रोगियों की जांच की व उन्हें उचित परामर्श दिया ।

इस अवसर पर महावीर प्रसाद डीपीई, बाबू जगदीश प्रसाद, रोहताश यादव, श्रीचंद प्रवक्ता, कप्तान चन्दगी राम, सुबेदार रघुबीर सिंह, मा. गुरदयाल सिंह, प्राचार्य विजय कुमार, सुमेरसिंह, पोहप सिंह, कप्तान झब्बुराम, बलवंत बोहरा, रामसिंह, रणवीरसिंह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments