धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय संरक्षण क्षेत्र (एनसी-जैड) की बैठक अध्यक्षता करते हुए जिले में सघन पौधरोपण एवं पौधों का जमीन सच जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया, नगराधीश रविन्द्र यादव, डीडीपीओ डॉ एसी कौशिक, जिला नगर योजनाकार मनीष यादव, खनन अधिकारी राजेन्द्र यादव, जिला वन अधिकारी सुंदर लाल भी मौजूद रहे। उन्होंने जिले में सघन पौधारोपण, बिखरे पौधारोपण की ग्राउंड ट्रूथिंग कार्य की समीक्षा की।
इसके अलावा जिले के गांवों में एनसीआर योजना बोर्ड के नक्शे के अनुसार हरियाली दिखाई गई थ्ीा, उन्हें एनसी-जैड में रखा गया था, उसकी ग्राउंड टूर्थिंग के आधार पर कई गांवों की भूमि पर पौधारोपण मिला। उन्होंने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि पंचायत विभाग ने वन विभाग को पौधरोपण के लिए जो जमीन दी हुई है, उस पर कितना पौधरोपण हुआ है, उसका विवरण तैयार किया जाए। बता दें कि योजना बोर्ड की योजना में जिले के कुछ गांव पौधरोपण में आते हैं।
0 Comments