Jaipur:AB TEAM:
आज भारत समेत दुनियाभर में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है,योग दिवस पर देश के सभी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस वर्ष कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘हृदय के लिए योग' निर्धारित है एड हॉक नेटवर्क्स जयपुर ने भी इस अवसर पर एक कार्यकर्म आयोजित कियस गया
जिसमे इंस्टिट्यूट के छात्रों व इंटर्न ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और योग को अपने जीवन में अपनाने का प्राण भी लिया ,संसथान के निदेशक प्रतीक व्यास ने बताया की योग के कारण ही वो अपने जीवन में इतने फिट है.
1 Comments