प्रवासी मजूदर महिला का नग्न शव मिला

चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया 


धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। शहर के उतम नगर में देर शाम 22 वर्षीय विवाहित बिहारी प्रवासी मजदूर की चाकू मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर खुद पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उतम नगर में किराए पर मृतका एवं उसका पति किराए पर रहता था। इस वारदात के वक्त पति मजदूरी पर गया हुआ था और जब उसकी पत्नी की लाश मिली, वह नग्न अवस्था में मिली। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा इस वारदात की सूचना मिलने के बाद हादसे वाली जगह का मौका मुआयना करने पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका के साथ दुष्कर्म होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर शव गृह भिजवा दिया है और पुलिस की जांच जारी है। 

Post a Comment

0 Comments