महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल
सैनी क्षत्रिय सभा रजि. महेन्द्रगढ़ के प्रधान पद का चुनाव तहसीलदार व चुनाव अधिकारी सुभाषचन्द की देखरेख में सोमवार को सम्पन्न हुआ ।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान 126 सदस्यों ने ही अपने मतों का प्रयोग किया । प्रधान पद के लिए श्रीराम पुत्र
दीनाराम व रमेश पुत्र लक्ष्मीनारायण चुनाव मैदान में डटे थे । 120 मत प्राप्त कर श्रीराम विजेता रहे जबकि उनके प्रतिद्वंदी को
मात्र 6 मत प्राप्त हुए । उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश पुत्र श्योलाल-उपप्रधान, अमरसिंह पुत्र बुधराम-सचिव, रामौतार पुत्र
हरिसिंह सहसचिव तथा रतन सिंह पुत्र रिछपाल को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया ।
0 Comments