ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा 10 दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर का आयोजन किया जायेगा:आनंद वल्लभ गोस्वामी

वृन्दावन :अजेयभारत टीम: ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा 10 दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर का आयोजन 18 से 27 जुलाई तक किया जायेगा जिसमे लोगो को संस्कृत में बातचीत करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा और प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेंगे.


ये जानकारी देते हुए ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष आनंद वल्लभ गोस्वामी ने बताया की संस्कृत भाषा मात्र धार्मिक अनुष्ठानो और कर्मकांड तक ही सीमित नहीं है अपितु इसका क्षेत्र बहुत व्यापक है जिसे आम जन को भी समझना होगा की आज के कंप्यूटर युग में भी समस्त विश्व संस्कृत की और आशाभरी दृष्टि से देख रहा है आज भी वैज्ञानिक संस्कृत भाषा पर शोध कार्य कर रहे है.

संस्कृत भारती ब्रजप्रान्त के सहयोग से इस शिविर में संस्कृत विदुषी राधा शर्मा आम लोगो को बोलचाल की भाषा में संस्कृत सम्भाषण का प्रशिक्षण प्रदान करेंगी .

किसी भी आयुवर्ग के बालक बालिका और स्त्री पुरुष इस शिविर में भाग ले सकते है अधिक जानकारी के लिए दिए गए नम्बरो पर अंतिम तिथि 16 जुलाई तक संपर्क कर सकते है .

Post a Comment

0 Comments