धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। कोसली में सड़कों के सुधारीकरण के नाम पर खर्च 2 करोड़ रूपए खर्च होने के बावजूद डूब गए हैं क्योंकि कोसली से बाहरी कालोनियों का मानसून की तेज बारिश के बाद संपर्क टूट गया और यहां जल भराव हो रहा है। कोसली में बारिश के वक्त आम रास्तो और ओवर ब्रिज के साथ में बनी सर्विस रोड पर जलभराव से लोगों को परेशानी हुई। इस काम को कराने के लिए कोसली शहरवासियों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था मगर काम होने के बावजूद समस्या दूर नहीं हुईं। ऐसा होने से लोक निर्माण विभाग के कार्याें की पोल खुल गई है। लोगों को 3-3 फीट पानी से गुजरना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी हो रही है।
बरसात के बाद जल भराव की स्थितियों में नाहड़-कोसली रोड पर काफी दुकानें आज बंद रही। रोड के साथ बना नाला बरसाती पानी की निकासी करने में पूरी तरह नकारा साबित हुआ। विभाग ने इसे अधूरा बनाकर बीच में छोड़ दिया। इस संबंध में एसडीएम का कहना है कि उन्हें इस विषय की जानकारी नहीं। जहां पूर्व में पानी भरता था, वहां दो करोड़ रूपए खर्च करने के बाद क्या स्थिति है, उसकी जांच कराकर इस समस्या के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बरसात के बाद जल भराव की स्थितियों में नाहड़-कोसली रोड पर काफी दुकानें आज बंद रही। रोड के साथ बना नाला बरसाती पानी की निकासी करने में पूरी तरह नकारा साबित हुआ। विभाग ने इसे अधूरा बनाकर बीच में छोड़ दिया। इस संबंध में एसडीएम का कहना है कि उन्हें इस विषय की जानकारी नहीं। जहां पूर्व में पानी भरता था, वहां दो करोड़ रूपए खर्च करने के बाद क्या स्थिति है, उसकी जांच कराकर इस समस्या के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments