धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
जननायक जनता पार्टी के यूथ आइकान एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चैटाला 3 अगस्त को जिले के छात्रों और जजपा वर्करों से रूबरू होंगे और उन्हें 5 अगस्त को हिसार में आयोजित होने वाले इनसो के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने का न्यौता देंगे। इस संबंध में इनसो के जिलाध्यक्ष सतेंद्र झाबुआ ने बताया कि इस कार्यक्रम की रूपरेखा स्थानीय ब्रास मार्किट स्थित इनसो कार्यालय में आयोजित एक बैठक में बनाई गई। इस बैठक में विशेष तौर पर जजपा नेता एडवोकेट श्याम सुंदर सभ्रवाल भी शामिल हुए। इस मौके पर इनसो के स्थापना दिवस समारोह में अधिकाधिक छात्रों एवं जजपा वर्करों से पहुंचने की अपील की गई।
उन्होंने कहा कि इस बार इनसो का स्थापना दिवस हिसार में नशे व धूम्रपान के खिलाफ नशा मुक्त हरियाणा अभियान के रूप में मनाया जाएगा। बैठक में जजपा के बुद्धिजीवी सैल के जिला प्रधान टेक चंद सैनी, इनसो प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र लांबा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन शर्मा, रवि मसीत, चरण सिंह गुर्जर, दिनेश चैधरी, मंजीत यादव रामपुरा, युगल राव, मनीष राव, रविंद्र राठी, योगेश तिहाडा, नरेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल, वेद प्रकाश सुठानी, राजू चैधरी बावल, रोनी शर्मा, मोहित फोगाट, चंद्रकांत करावरा, मोनू प्रधान, उत्तम रोहडाई, अरविंद रोलीयावास, भूपेंद्र वशिष्ठ आदि शामिल हुए।
जननायक जनता पार्टी के यूथ आइकान एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चैटाला 3 अगस्त को जिले के छात्रों और जजपा वर्करों से रूबरू होंगे और उन्हें 5 अगस्त को हिसार में आयोजित होने वाले इनसो के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने का न्यौता देंगे। इस संबंध में इनसो के जिलाध्यक्ष सतेंद्र झाबुआ ने बताया कि इस कार्यक्रम की रूपरेखा स्थानीय ब्रास मार्किट स्थित इनसो कार्यालय में आयोजित एक बैठक में बनाई गई। इस बैठक में विशेष तौर पर जजपा नेता एडवोकेट श्याम सुंदर सभ्रवाल भी शामिल हुए। इस मौके पर इनसो के स्थापना दिवस समारोह में अधिकाधिक छात्रों एवं जजपा वर्करों से पहुंचने की अपील की गई।
उन्होंने कहा कि इस बार इनसो का स्थापना दिवस हिसार में नशे व धूम्रपान के खिलाफ नशा मुक्त हरियाणा अभियान के रूप में मनाया जाएगा। बैठक में जजपा के बुद्धिजीवी सैल के जिला प्रधान टेक चंद सैनी, इनसो प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र लांबा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन शर्मा, रवि मसीत, चरण सिंह गुर्जर, दिनेश चैधरी, मंजीत यादव रामपुरा, युगल राव, मनीष राव, रविंद्र राठी, योगेश तिहाडा, नरेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल, वेद प्रकाश सुठानी, राजू चैधरी बावल, रोनी शर्मा, मोहित फोगाट, चंद्रकांत करावरा, मोनू प्रधान, उत्तम रोहडाई, अरविंद रोलीयावास, भूपेंद्र वशिष्ठ आदि शामिल हुए।
0 Comments