हरियाणा के भिवानी में हुए 28 दिसंबर 2018 के तिहरे हत्याकांड में क्रूरता की सारी हदें पार कर देने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी राजेश ने महिला और उसकी दो बच्चियों को इस तरह मौत के घाट उतारा था कि जिसने भी सुना अपने कानों पर हाथ रख लिया। आरोपी ने बताया कि उसने तीनों का सिर धड़ से अलग करने के बाद उनके टुकड़े करके गैस से जलाया और कुत्ते को खिलाया था।
पुलिस पुछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि सबूत मिटाने के लिए करीब आठ माह की सबसे छोटी बच्ची के टुकड़े करके पतीले में उबाला था। इसके बाद उसे कुत्ते को खिला दिया। इस मामले में पुलिस ने पहले राजेश के दो साथी मक्खन और पूनम फौजी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन दिन पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश कबाड़ी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
दो दिन बाद मिले शवों के सिर
बता दें कि तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजेश कबाड़ी को पुलिस ने 28 जून को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को 29 जून को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था। राजेश की निशानदेही पर शवों के सिर बरामद करने के लिए पुलिस ने कोट गांव के जोहड़ के पास खुदाई करवाई, लेकिन सिर नहीं मिले। रविवार को भी पुलिस ने जांच अभियान चलाया, मगर सफलता नहीं मिली।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर करीब 150 कर्मचारियों ने कॉम्बिंग अभियान चलाया। जोहड़ के आसपास के क्षेत्र, खेतों, झाड़ियों में सर्च किया। करीब दो घंटे के अभियान के दौरान पुलिस को झाड़ियों में महिला और छोटी बच्ची का सिर मिला, जिसमें सिर्फ कंकाल ही है। इससे कुछ दूरी पर हड्डियों के कुछ और टुकड़े मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह छोटी बच्ची के सिर के हैं। मौके पर ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। डीएसपी की मौजूदगी में सभी टुकड़ों को डिब्बों में डाला गया।
खून से सना गद्दा और पतीला बरामद
आरोपी राजेश की निशानदेही पर पुलिस उसके उमरावत गांव स्थित प्लॉट से एक खून से सना गद्दा और पतीला बरामद किया। राजेश ने बताया कि जब महिला इस गद्दे पर सो रही थी तो उसका गला काट दिया था। यह देखकर बड़ी लड़की ने भागने का प्रयास किया तो उसे पकड़कर उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी और छोटी बच्ची को फर्श पर रखकर गर्दन काट दी थी।
इसके बाद उसने कटर मशीन से शवों के छोटे-छोटे टुकड़े किए और पतीले में पानी डालकर छोटी बच्ची के शव के टुकड़े उबाल दिए। बाद में उसके साथी मक्खन ने पतीला धोया।
यह है मामला
28 दिसंबर 2018 की सुबह भिवानी-रोहतक नेशनल हाईवे पर खरक गांव के पास एक प्लास्टिक ड्रम में तीन शव मिले थे। जांच की गई तो तीनों के सिर नहीं थे। पुलिस जांच में सामने आया कि शव असम की एक महिला और उसकी दो बच्चियों के थे, जिन्हें बावड़ी गेट पर कबाड़ी की दुकान चलाने वाले राजेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मार दिया था। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
0 Comments