वामन वाटिका के भ्रमण पथ का भव्य लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया

वृन्दावन :टीम अजेयभारत 

ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा स्थापित वामन वाटिका के भ्रमण पथ का भव्य लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया, इस वाटिका का निर्माण सेवा मंगलम के स्वामी श्री गोविंदानंद तीर्थ के सहयोग से किया गया है ,इसका अनावरण जगद्गुरु विश्वेष प्रपन्नचार्य जी महाराज व धर्मरतन पूज्य स्वामी गोपालशरण देवाचार्य जी महाराज वेद ध्वनि के बीच संयुक्त रूप से किया .

जगद्गुरु विश्वेष प्रपन्नचार्य जी महाराज ने इस अवसर पर ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आचार्य आनंद वल्लभ गोस्वामी द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंशा की. आचार्य आनंद वल्लभ गोस्वामी जी ने बताया की आने वाले समय में वामन वाटिका में पानी की पियाऊ का प्रबंध किया जायेगा.सेवा मंगलम के स्वामी गोविंदानंद तीर्थ जी महाराज ने कहा की ब्राह्मणो पर समाज का मार्गदर्शन करने का दायित्व है

ग्राम प्रधान मुकेश सारस्वत ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत की तरफ से हर संभव सहायता देने की घोषणा की .इस समारोह में महेश बाबा ,चंद्र प्रकाश दिवेदी ,सत्यभान शर्मा,राम कृष्ण त्रिपाठी ,विमल चैतन्य ,जे पी सारस्वत ,राम नारायण शर्मा ,मरम जीवन शर्मा ,बनवारी लाल गौड़ ,श्याम सुन्दर उपाध्याय ,बी डी शर्मा,आनद दिवेदी सहित सैकड़ो लोगो ने भाग लिया.





Post a Comment

0 Comments