धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। बिसोहा स्थित राजकीय पशु अस्पताल में पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने जलशक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम और पशु स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया, जिसमें एसडीओ डा. नरेंद्र ने ग्रामीणों से जल संरक्षण की अपील की। उन्होंने मानव जीवन के लिए जल की उपयोगिता को लेकर अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पशु चिकित्सक प्रदीप ने सरकार की पशु कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। कैंप में पशुपालकों को पशुओं की कृमि नाशक दवाएं बांटी गई। इस मौके पर सरकार जल शक्ति अभियान पर प्रकाश डाला गया। यह कार्यक्रम 15 सितंबर तक चलेगा। इस मौके पर डा. नरेंद्र ने पौधरोपण भी किया। कैंप में वीएलडीए सचिन, मनजीत सिंह, पशु परिचर तरुण कुमार समेत अन्य विभागीय कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments