सनोह कंपनी कर्मियों ने जताया विरोध


धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। औद्योगिक क्षेत्र बावल स्थित सनोह इंडिया कंपनी के कर्मचारियों को बिना किसी वजह के कंपनी प्रबंधन ने सेवा से हटा दिया। इसका इन कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर विरोध जताया। इसकी सूचना मिलने के बाद बावल से जजपा नेता श्याम सुंदर सभ्रवाल मौके पर पहुंचे और इन कर्मचारियों की बात को सुना। उन्होंने कहा कि कोई भी औद्योगिक कंपनी बिना नोटिस दिए किसी भी कर्मचारी को सेवा से बाहर नहीं कर सकती। कंपनी को सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम वेतनमान अपने कर्मचारियों को अदा करना होगा। उक्त कंपनी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उनको कंपनी प्रबंधन की ओर से न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा। 

बीते 3 सालों से उनके वेतन में कोई इजाफा नहीं किया गया जबकि 6 साल से लगातार काम कर रहे किसी भी कर्मचारी को नियमित नहीं किया गया। जजपा नेता ने कहा कि कंपनी प्रबंधन को कोई अधिकार नहीं कि वह अचानक किसी भी कर्मचारी को काम से निकाल बाहर करे। उन्होंने कर्मचारियों के विरोध और हड़ताल में उनका सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जब से आई है तब से कंपनियां कर्मचारियों के साथ मनमानी कर रहे हैं। मजदूरों के हक पर कुठाराघात हो रहा है। इस मौके पर रामविलास, देवीलाल, सुधीर, अभय, अशोक, राकेश, वीरेंद्र, नवीन, जयकिशन, दिनेश ,राजकुमार, दीपक आदि सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments