एथलेटिक्स में छाए खोरी स्कूल के खिलाड़ी

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खोरी के लड़कों ने खंडस्तरीय एथलेटिक्स खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अपना दबदबा कायम रखा है। गांव ढाणी भालखी में बसंत पब्लिक स्कूल में आयोजित खंड स्तरीय खेल मुकाबलों में इस स्कूल के बच्चों ने उंची कूद, रिले दौड़ और लंबी कूद में विजेता बनकर अपनी काबिलियत साबित की। 

विद्यालय के मेजर ध्यानचंद खेल क्लब के संयोजक सत्यवीर सिंह ने बताया कि एक सौ मीटर दौड़ में खोरी स्कूल के छात्र कपिल, 400 मीटर में नुपुर जबकि रिले रेस में विनीत, अरमान, नुपुर अभिषेक की टीम विजेता रही। लंबी कूद में मनीष तथा उंची कूद में छात्र नितिन ने बाजी मारी। इसके अलावा 5000 मीटर की दौड़ का विजेता छात्र मनीष रहा। इस खेल मुकाबले के अब तक घोषित परिणामों में खोरी का यह सरकारी स्कूल सर्वाधिक इनाम जीतने वाला स्कूल साबित हुआ। खेल मुकाबले के बाद विजेताओं का सम्मान हुआ। प्राचार्य टेकचंद ने सभी विजेताओं तथा इनके प्रशिक्षकों एवं प्रभारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। विजेताओं को खेलों में मार्गदर्शन देने वालों में प्राध्यापक अशोक कुमार सोनी, दीपक शर्मा रविंद्र शामिल हैं। 

Post a Comment

0 Comments