दलित सेना ने पवित्रा को किया सम्मानित

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। सोमवार को दलित सेना की जिला इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार डीके की अध्यक्षता में गांव मालपुरा में नेट परीक्षा पास होने के बाद सहायक प्रोफेसर के तौर पर चयन पाने वाली पवित्रा पुत्री जिले सिंह बाल्मिकी को सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए इस बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर बीर सिंह चांवरिया, सचिव दलित सेना हरियाणा, सागरमल ब्लाक प्रधान धारूहेड़ा, विजय कुमार रेवाड़ी, भूपसिंह गढ़ी धारूहेड़ा, अरूण कुमार, चैधरी ताराचंद आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments