गुरुग्राम सबसे ज्यादा मैडल जीतकर बना ओवरआल चैम्पियन


गुरुग्राम के अदिति गर्ग, जिया, प्रिया चैतन्य, अर्सेल ने गोल्ड तथा श्रेया, हेमा, आकांक्षा, शिवम् ने सिल्वर पदक जीतकर गुरुग्राम को दिलाई जीत|

गुरुग्राम की तरफ से पहली बार खेल रहे त्वेषा और रोहित कपिल ने भी जीता कांस्य पदक

लड़कियों की कैटेगरी में गुरुग्राम की सभी 7 लड़कियों ने पदक जीतकर एक बार फिर से बाजी मारी।

हिसार बना उप विजेता और सोनीपत रहा तीसरे स्थान पर

गुरुग्राम ने 11, हिसार 8, सोनीपत 6 और फरीदाबाद के 4 खिलाडियों ने मैडल अपने नाम किये, पहली बार भाग ले रहे सिरसा  ने भी जीता गोल्ड पदक

गुरुग्राम : एम्बीएंस मॉल स्थित "आईस्केट" के आइस स्केटिंग में चौथी हरियाणा राज्यस्तरीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ| 22 जुलाई से चल रही इस प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार गुरुग्राम ने अपना जलवा बरक़रार रखा|  प्रतियोगिता में सर्वाधिक 11 मैडल जीतकर गुरुग्राम के खिलाडियों ने चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया| विजेताओं को मुख्यअतिथि हरियाणा फुटबाल संघ के अध्यक्ष श्री सूरजपाल अम्मू, गुरुग्राम की मेयर श्रीमती मधु आज़ाद ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा ओलम्पिक संघ के महासचिव श्री बिजेंद्र लोहान ने की| विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारतीय आइसस्केटिंग एसोसिएशन के निदेशक कर्नल एस सी नारंग, कैश कला बोर्ड के डायरेक्टर श्री नरेश सेलपाड़ तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती बी सोनी मौजूद रहे|

प्रतियोगिता आयोजक कमेटी के चेयरमैन तथा हरियाणा आइसस्केटिंग संघ के प्रवक्ता श्री नवदीप सिंह ने बताया की प्रतियोगिता में प्रदेश भर से तक़रीबन 100 खिलाडियों ने भाग लिया था जिसमे से 65 खिलड़ियों ने बाकि सबको पछाड़ते हुए फाइनल में अपनी जगह बनायीं थी जिसमे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम ने 11 मैडल, हिसार ने 8 और सोनीपत ने 6 मैडल जीते जबकि फरीदाबाद ने 4 और रोहतक को 3 मैडल से संतोष करना पड़ा| श्री नवदीप ने बताया की प्रतियोगिता के बाद विजेता खिलाड़ी अगस्त में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना भाग्य आजमाएंगे|

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद श्री सूरजपाल अम्मू ने प्रतियोगिता को बेहतरीन बताते हुए हरियाणा आइस स्केटिंग संघ और आयोजक टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी| उन्होंने आइस स्केटिंग तथा अन्य खेलों में हरियाणा की भागीदारी को काफी सराहा और खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की| कार्यक्रम में मौजूद श्रीमती मधु आज़ाद ने विशेष तौर पर गुरुग्राम की सभी लड़कियों के प्रदर्शन को देखते हुए वहां मौजूद सभी लोगों से लड़कियों को खेलों में आगे लाने के लिए बधाई देते हुए लड़की बचाओ लड़की पढ़ाओ का सन्देश भी दिया| समापन समारोह के दौरान भारतीय आइस स्केटिंग संघ के निदेशक कर्नल एस सी नारंग ने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाने के लिए हरियाणा संघ को बधाई दी|

कार्यक्रम के अन्त में श्री बिजेंद्र लोहान ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया| प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में एसोसिएशन के चेतना मान, आशीष चौधरी, मुकेश बत्रा, दीपक कुहाड़, अजीत, प्रदीप मालिक,  राजीव पंवार, कोच रवि ढिल्लों, कोच चंद्रभान, कोच मुजफ्फर, कमल हांडा, आईस्केट के अधिकारी तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों के अधिकारीगण मौजूद रहे| उपस्थित सभी लोगों ने खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया|
 

Post a Comment

0 Comments