Ramesh Ramawat:Alwar
इस महिला पटवारी ने अपने पद का किया गलत इस्तेमाल, अपने भाई के साथ मिलकर लगातार लेती रही रिश्वत, एसीबी ने दोनों को पकड़ा
अलवर की एक महिला पटवारी अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रही थी, गलत काम में उसने अपने भाई को शामिल किया था। अलवर जिले के टपूकड़ा में रजिस्ट्री के नामांतरण के मामले में मंगलवार को महेशरा ग्राम पंचायत में कार्यरत एक महिला पटवारी 91 हजार रुपए की रिश्वत लेती अपने भाई के साथ धरी गई। महिला पटवारी यह रकम शिकायतकर्ता से प्राप्त कर बैग में रखने के लिए अपने भाई को दी। उसका भाई भी रकम और बैग सहित पकड़ा गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी महेंद्र मीणा ने बताया कि हरिनगर गुरुग्राम के परिवादी अजय यादव ने शिकायत दी कि उसने महेशरा रोड स्थित एक कृषि भूमि खरीद कर खसरा नंबर 355 आदि में प्लॉटिंग का कार्य किया। वह हल्का महेशरा पटवारी कुमारी सुमन मेघवाल से प्लॉट की रजिस्ट्री के आधार पर किस्म परिवर्तन करवाने गया। इसके लिए पहले तो पटवारी ने प्रति रजिस्ट्री 65 सौ रुपए की मांग की, फिर कुछ समय बाद 10 हजार व 12 हजार रुपए प्रति रजिस्ट्री के हिसाब से 5.16 लाख रुपए की मांग की थी।
इस महिला पटवारी ने अपने पद का किया गलत इस्तेमाल, अपने भाई के साथ मिलकर लगातार लेती रही रिश्वत, एसीबी ने दोनों को पकड़ा
अलवर की एक महिला पटवारी अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रही थी, गलत काम में उसने अपने भाई को शामिल किया था। अलवर जिले के टपूकड़ा में रजिस्ट्री के नामांतरण के मामले में मंगलवार को महेशरा ग्राम पंचायत में कार्यरत एक महिला पटवारी 91 हजार रुपए की रिश्वत लेती अपने भाई के साथ धरी गई। महिला पटवारी यह रकम शिकायतकर्ता से प्राप्त कर बैग में रखने के लिए अपने भाई को दी। उसका भाई भी रकम और बैग सहित पकड़ा गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी महेंद्र मीणा ने बताया कि हरिनगर गुरुग्राम के परिवादी अजय यादव ने शिकायत दी कि उसने महेशरा रोड स्थित एक कृषि भूमि खरीद कर खसरा नंबर 355 आदि में प्लॉटिंग का कार्य किया। वह हल्का महेशरा पटवारी कुमारी सुमन मेघवाल से प्लॉट की रजिस्ट्री के आधार पर किस्म परिवर्तन करवाने गया। इसके लिए पहले तो पटवारी ने प्रति रजिस्ट्री 65 सौ रुपए की मांग की, फिर कुछ समय बाद 10 हजार व 12 हजार रुपए प्रति रजिस्ट्री के हिसाब से 5.16 लाख रुपए की मांग की थी।
0 Comments