प्रवीण कुशवाहा:भोपाल
शासकीय महाविद्यालय नरेला के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने हरा भोपाल-शीतल भोपाल अभियान के अन्तर्गत ‘एक घर- एक पौधा’ कार्यक्रम चलाया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के समीपस्थ क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने के लिए एवं जन-जन को अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराने हेतु घर-घर जाकर सम्पर्क किया।
भोपाल के बढ़ते हुये तापमान को कम करने हेतु घरो में पौधारोपण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। रहवासियों की माँग पर रा. से. यो. के विद्यार्थियों ने आम, अमरूद, जामुन, महुआ, आँवला, मुनगा, सीताफल, नीम, आदि के 69 पौधों का घर-घर जाकर रोपण किया गया। रहवासियों की माँग के अनुरूप पौधारोपण करने से पौधो के शतप्रतिशत जीवित रहने की आशा हैं।
कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राचार्य डॉ. वीणा मिश्रा द्वारा किया गया। विद्यार्थियों में प्रवीण कुशवाहा, शुभम यादव, राजेन्द्र पाल, केशव मिश्रा, दीपक रजक, अभिनन्दन चतुर्वेदी, नासिर खान, विशाल यादव, अभिषेक विश्वकर्मा, आशुतोष गौर, काजोल, आरती, रिशिका, रितिका, करण, साहिल का विशेष योगदान रहा। शिक्षकगण मनोज बिजघावने, मुक्तेश तिवारी, रईस खन एवं टी. पी. पटेल ने विद्यार्थियों का विशेष उत्साहवर्धन किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तैयबा खातून के निर्देशन में पूर्ण हुआ।
शासकीय महाविद्यालय नरेला के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने हरा भोपाल-शीतल भोपाल अभियान के अन्तर्गत ‘एक घर- एक पौधा’ कार्यक्रम चलाया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के समीपस्थ क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने के लिए एवं जन-जन को अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराने हेतु घर-घर जाकर सम्पर्क किया।
भोपाल के बढ़ते हुये तापमान को कम करने हेतु घरो में पौधारोपण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। रहवासियों की माँग पर रा. से. यो. के विद्यार्थियों ने आम, अमरूद, जामुन, महुआ, आँवला, मुनगा, सीताफल, नीम, आदि के 69 पौधों का घर-घर जाकर रोपण किया गया। रहवासियों की माँग के अनुरूप पौधारोपण करने से पौधो के शतप्रतिशत जीवित रहने की आशा हैं।
कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राचार्य डॉ. वीणा मिश्रा द्वारा किया गया। विद्यार्थियों में प्रवीण कुशवाहा, शुभम यादव, राजेन्द्र पाल, केशव मिश्रा, दीपक रजक, अभिनन्दन चतुर्वेदी, नासिर खान, विशाल यादव, अभिषेक विश्वकर्मा, आशुतोष गौर, काजोल, आरती, रिशिका, रितिका, करण, साहिल का विशेष योगदान रहा। शिक्षकगण मनोज बिजघावने, मुक्तेश तिवारी, रईस खन एवं टी. पी. पटेल ने विद्यार्थियों का विशेष उत्साहवर्धन किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तैयबा खातून के निर्देशन में पूर्ण हुआ।
0 Comments