महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल
भारतीय जनसंचार संस्थान की परीक्षा में गांव भौड़ी निवासी नम्रता चौहान पुत्री रामनिवास चौहान ने सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता
व गांव के साथ-साथ पूरे जिले का नाम गौरवांवित किया है ।
छात्रा के पिता श्री चौहान ने बताया कि भारतीय जनसंचार संस्थान की पूरे भारत में विभिन्न संकाय की कुल 476 सीटे हैं तथा अंग्रेजी
पत्रकारिता में 68 सीटें हैं जिसमें से बेटी ने सातवां स्थान प्राप्त किया है ।
उन्होंने बताया कि नम्रता ने कक्षा बारहवीं माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ से पास की है । उसकी इस सफलता पर माडर्न
स्कूल के डायरेक्टर हुक्म सिंह व चेयरमैन सतन सिंह ने नम्रता को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
नम्रता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता व माता कविता चौहान व अपने गुरूजनों को देते हुए कहा कि उनके प्रोत्साहन के
बिना वह इस मुकाम को प्राप्त नहीं कर सकती थी ।
0 Comments